लोकसभा चुनाव से पहले कई विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास

प्रखंड में शनिवार को 6 ग्रामीण सड़क,  4 मंदिर शेड, 5 सब-मार्शल पंप, 2 सामुदायिक भवन और 1 आईसीडीएस केंद्र समेत 1 हाई माक्स लाइट का उद्घाटन किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है, आज प्रखंड में कई विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
foundation stone

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: लोकसभा चुनाव से पहले सालानपुर प्रखंड में कई विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने किया। प्रखंड में शनिवार को 6 ग्रामीण सड़क,  4 मंदिर शेड, 5 सब-मार्शल पंप, 2 सामुदायिक भवन और 1 आईसीडीएस केंद्र समेत 1 हाई माक्स लाइट का उद्घाटन किया गया। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है, आज प्रखंड में कई विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। बचे हुए विकास कार्य भी जल्द पूरे होंगे। इस दौरान जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल और समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।