Unnatural Death Of Housewife: गृहिणी की अस्वाभाविक मौत के मामले में पति और सास गिरफ्तार

गृहिणी की अस्वाभाविक मौत के मामले में दुर्गापुर कोक वूवन थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया। पति का नाम अमित सिंह और सास का नाम लालोती देवी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
unnatural death of housewife

Unnatural Death Of Housewife

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: गृहिणी की अस्वाभाविक मौत के मामले में दुर्गापुर कोक वूवन थाने (Durgapur Coke Woven Police Station) की पुलिस (POLICE) ने सोमवार की सुबह मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया। पति का नाम अमित सिंह और सास का नाम लालोती देवी है। इनका घर सगरभांगा के घुशिक डांगा में है। गिरफ्तार आरोपीयों को सोमवार को 7 दिन की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय (Durgapur Subdivision Court) में पेश किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गृहिणी प्रीति कुमारी (24) की रविवार सुबह असमय मौत (Untimely death) हो गई। उनके पिता का घर बिहार के गया में है। करीब 7 साल पहले उसकी शादी अमित सिंह से हुई थी। फिलहाल उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। वही मृतका का पति मीडिया के कैमरे के सामने कुछ बोलना नही चाहता था।

सूत्रों के अनुसार प्रीति ने रविवार सुबह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। उसके ससुराल वालों ने आनन-फानन में उसे बेहोश की हालत में उतारा और दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के बड़े भाई अजीत कुमार ने रविवार को कोक ओवन थाने में ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है।