Kalyani Mandal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/nTentMhEAbgW7a4OeDKP.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरूलिया गांव में एक घर में भीषण आग लगने की घटना से इलाके में आतंक पसर गया। मालूम हो कि आग सुबह करीब 10 बजे लगी। स्थानीय लोगों ने देखा तो आग बुझाने में जुट गये। बाद में दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। मालूम हो कि घर का मालिक समीर मंडल फिलहाल जामुड़िया बोरिंगडांगा इलाके में रहता है। कुछ दिनों बाद चुरूलिया गांव में नजरूल मेला शुरू होगा। उसी अवसर पर आज समीर बाबू घर में रंग-रोगन कराने आये थे, तभी उन्हें घर के अंदर धुआं दिखाई दिया। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। पहले स्थानीय लोगों ने मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई फिर बाद में दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पता चला कि घर के अंदर का सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया है।