/anm-hindi/media/media_files/iJye3LiGqzAr0JaHdJ33.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat elections) को मद्देनजर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस (Asansol Durgapur Police) आयुक्तालय के पहल पर राज्य एंव झारखंड सीमा पर चित्तरंजन के सीडीएंडडी बिल्डिंग में पुलिस अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय इंटर स्टेट लेबल की अहम बैठक (high level inter state meeting) किया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त पश्चिम (DCP West) अभिषेक मोदी (Abhishek Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में आसनसोल पश्चिम बर्द्धमान जिले से सटे झारखंड-बंगाल सीमा से लगे थानों के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले के सीमावर्ती थाना, धनबाद, जामताड़ा के सीमावर्ती थानों के अधिकारी ने एरिया क्रिमिनल्स, चेक नाका एक्टिविटीज पर चर्चा की और जानकारियों का आदान प्रदान को लेकर सहमति जताई।
चुनाव से पूर्व इन सीमा इलाकों से संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों गैरकानूनी रुपये और शराब असलहों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई है। ताकि चुनाव में इनका इस्तेमाल न हो और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त पश्चिम (डीसीपी वेस्ट) अभिषेक मोदी, झारखंड नोला एसडीपीओ मनोज कुमार राणा, निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह, हीरापुर एसीपी प्रतीक राय, कुल्टी एसीपी सुकांतो बनर्जी, एडीपीसी खुफिया विभाग अधिकारी सोबनिक सेनगुप्ता, स्पेशल ब्रंच एसीपी इप्सिता दत्ता, जीआरपी डीएसपी उज्जवल दास, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेदु दत्ता, चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू सर्नवाकर, रूपनारायनपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक और कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा समेत जमुड़िया , बाराबनी, कुमारधुबी, निरसा, मैथन, जामताड़ा, नाला, बिन्दापाथर थाना के कई पुलिस अधिकारियों के अलावा जामताड़ा सर्किल इंस्पेक्टर, मिहिजाम, नाला, कुंडहित थाना के प्रभारी मौजूद थे। बैठक में कई विषयों पर अपने इलाके की जानकारियों का आदान प्रदान किया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)