जमीन में समा गया बस का आधा हिस्सा, इलाके में फैली सनसनी

घटना रानीगंज के बेलुनिया इलाके की है। बेलुनिया क्षेत्र के पास एक बड़ी नहर है और नहर पर एक पक्का पुल है। लेकिन कुछ दिन पहले उस पुल का एक हिस्सा ढह गया तो पुल खतरनाक हो गया।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
bus accidentr

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अचानक सड़क पर चलते हुए एक मिनीबस सड़क में समा गयी। खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बस कच्ची सड़क से गुजर रही थी तभी अचानक मानो धरती को हार्ट अटैक आ गया और बस का लगभग आधा हिस्सा जमीन में समा गया। गनीमत रही कि इस हादसे के वक़्त बस में कोई यात्री नहीं था। बस चालक और खलासी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचायी। घटना की जानकारी मिलते ही सीटू नेता हेमंत प्रभाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके लिए बल्लभपुर पंचायत और रानीगंज पंचायत समिति पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कहां जा रहा है कि ₹100000 की लागत से ब्रिज बनाया गया है। हेमंत प्रभाकर ने दावा किया कि अवैध तरीके से इस ब्रिज को बनाया है इसके भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ब्रिज के निर्माण में पैसे की धांधली हुई है। वहीं भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा की तरफ से फेसबुक के जरिए इस समाचार के बारे में लोगों को अवगत कराया गया था कि इस ब्रिज की हालत काफी खराब है उन्होंने इस ब्रिज की जर्जर अवस्था के लिए प्रशासन के लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। वही बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान सिधान मंडल ने कहा कि इस ब्रिज के बारे में और रानीगंज के विधायक यहां के बीडीओ और पश्चिम बर्धमान के जिला शासक दफ्तर को भी बताया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद इस ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।