jamuria: घर-घर जाकर प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में मांगे वोट

इस संदर्भ में तपसी अंचल के वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता मनंजय चटर्जी ने कहा आज इस इलाके के 4 बूथों में पंचायत चुनाव (panchayat elections) को लेकर चुनाव प्रचार (election campaign) किया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
votes in their support

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: तपसी पंचायत क्षेत्र के चार बुथो 243, 244, 245 एवं 246 में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के द्वारा घर-घर जाकर प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में वोट (votes) मांगे। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के 11 नंबर जिला परिषद  उम्मीदवार लतीफ काजी, समिति उम्मीदवार जगन्नाथ सेठ और शिशिर मंडल के अलावा पंचायत सदस्य उम्मीदवार विजय चक्रवर्ती, माला मंडल और  राजू मुखर्जी उपस्थित रहे। आपको बता दें कि तपसी पंचायत क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के 3 पंचायत सदस्य उम्मीदवार बिना चुनाव लड़े निर्विरोध जीत गए, जिनमें ईद मोहम्मद 246 नंबर बूथ से, माला बाउरी 242 एवं 241प्रकाश मंडल चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल कर लिया।

इस संदर्भ में तपसी अंचल के वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता मनंजय चटर्जी ने कहा आज इस इलाके के 4 बूथों में पंचायत चुनाव (panchayat elections) को लेकर चुनाव प्रचार (election campaign) किया गया। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए जो टीएमसी के उम्मीदवार खड़े हुए हैं उनको लेकर लोगों के घर घर जाया जा रहा है और लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यहां की जनता कन्या श्री, रूपा श्री, लक्ष्मी भंडार और  स्वास्थ्य साथी जैसे जनकल्याणकारी परियोजनाओं को जिंदा रखना चाहते हैं तो उन्हें टीएमसी के समर्थन में वोट करना चाहिए, क्योंकि इससे पहले 34 सालों तक वाम फ्रंट की सरकार थी जिसमें सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया और दूसरी तरफ भाजपा नामक एक पार्टी है जो लोगों को सिर्फ बांटने और राजनीति करने पर लगी हुई है।

इस मौके पर कुनुस्तोरिया केकेएससी सचिव संजय चौधरी, बालेश्वर मंडल, दिलीप सिंह, शेख औकेश अहमद, सतनारायण राम, धनंजय कहार, पोबीर घोष, मिलन माजी और मलय मंडल के अलावा तृणमूल कांग्रेस समर्थक चुनाव प्रचार के दौरान उपस्थित रहे।