New Update
/anm-hindi/media/media_files/dqjMJuGBOpunaE5Zcta5.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: Asansol Municipal Corporation में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी (Asansol Municipal Corporation Chairman) का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपॉइंटमेंट लेटर बनाकर नगर निगम में नौकरी की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर निगम प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इस फर्जी लेटर से बांग्ला सहायता केंद्र में इंचार्ज के पद पर इरफान मीर नामक एक व्यक्ति को अपॉइंटमेंट दिया गया है। जो दिलदारनगर का रहने वाला है। उसके पास जो लेटर मिला है उसपर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के फर्जी दस्तखत है।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024_0404_1709005866084381456343248-500x294.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)