New Update
/anm-hindi/media/media_files/b17Tzo3sUGMzaHGeZWha.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आने वाले समय में रेलवे पटना से आसनसोल लाइन रूट पर विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास पर 5000 करोड़ रुपये खर्च करेगा। गुड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि आने वाले समय में रेलवे इस अंचल में क्या कार्य करने जा रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/851e2b8e645f8594d9b29398ec523a5b8086daffeb525d7282ff9b4b43fdcb6e.jpeg)
गुड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया
1. आसनसोल-जसीडीह-पटना से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक तीसरी लाइन बनेगी
2.आसनसोल-जसीडीह-पटना स्टेशन तक चौथी लाइन बनेगी
मोदी गारंटी @narendramodi
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 18, 2024
1. आसनसोल- जसीडीह-पटना से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक तीसरी लाइन बनेगी
2.आसनसोल- जसीडीह-पटना स्टेशन तक चौथी लाइन बनेगी
3. भागलपुर -हंसडिहा- दुमका-रामपुरहाट तक दूसरी लाइन
4. जसीडीह व तुलसीटांड स्टेशन के बीच बनेगा फ़्रेट मल्टी मॉडल हब यानि माल ढुलाई का… pic.twitter.com/HWMmScbQgN
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)