Kulti: कल्याणेश्वरी में एसी बस स्टैंड का शिलान्यास

आज सुबह नगर निगम वार्ड 16 की पार्षद मुनमुन मुखर्जी (Municipal Corporation Ward 16 councilor) एंव आईएनटीटीयूसी सालानपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी (Salanpur block president) ने नारियल तोड़कर कल्याणेश्वरी बस स्टैंड का शिलान्यास किया। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kalyanswari

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) द्वारा कल्याणेश्वरी (Kalyaneshwari) वार्ड संख्या 16 में करीब 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से एसी बस स्टैंड का निर्माण होगा। एसी बस स्टैंड (AC bus stand) की निर्माण से क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों समेत स्थानीय लोगो को बहुत सुविधा होगी। आज सुबह नगर निगम वार्ड 16 की पार्षद मुनमुन मुखर्जी (Municipal Corporation Ward 16 councilor) एंव आईएनटीटीयूसी सालानपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज तिवारी (Salanpur block president) ने नारियल तोड़कर कल्याणेश्वरी बस स्टैंड का शिलान्यास किया। 

उद्घाटन समारोह में तृणमूल जिला नेता महेश्वर मुखर्जी, तृणमूल नेता मोबिन खान, सालानपुर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्य सीमा पांडे समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। पार्षद मुनमुन मुखर्जी ने कहा कि स्थानीय लोगों की एक बस स्टैंड की मांग थी। आज मेयर बिधान उपाध्याय के प्रयास से यहाँ बस स्टैंड का शिलान्यास किया गया है।

मनोज तिवारी ने कहा कि इलाके के लोग कई दिनों से मेयर और पार्षद से आधुनिक बस स्टैंड की मांग थी। जो मेयर बिधान उपाध्याय एंव पार्षद मुनमुन मुखर्जी के पहल से हुआ है। मैं मेयर को धन्यवाद देता हूं। साथ ही आने वाले समय में कल्याणेश्वरी नगर निगम शौचालयों को बेहतर बनाया जाएगा साथ ही सड़कों का मरम्मत किया जायेगा।