New Update
/anm-hindi/media/media_files/Sy6KEr2FEqV4gChyrjXR.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: दुर्गापुर में करोड़ों रुपये की लूट मामले में शामिल आरोपी रूपनारायणपुर के फोकरडीह निवासी पृथ्वीराज ओसवाल और रूपनारायणपुर हटात कॉलोनी निवासी अजय दास के घर बुधवार पुलिस के साथ राज्य फोरेंसिक की टीम पहुँची जहाँ घंटो जाँच कर अहम सबूत इकट्ठा किया। जांच के बाद दोनो के घरों को फिर से सील कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, फोरेंसिक टीम पुलिस के साथ जीतपुर उत्तर रामपुर स्थित पृथ्वीराज ओसवाल की एक फैक्ट्री में पहुँच कर जाँच अभियान चला रही है। फोरेंसिक टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कई अहम सबूत हाथ लगे है जिसे पुलिस एवं उच्च अधिकारियों के सामने रखा जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)