Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/LLdMs5WQezpyOXqrxqLd.jpg)
Dacoity in Raniganj
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल आसनसोल के रानीगंज में दिनदहाड़े सोने की दूकान लूटने आये डकैतों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग। चस्मदीदो की माने तो डैकत आधा दर्ज़न से ज्यादा की संख्या में आये थे। पुलिस की दिलेरी और सूझबूझ के कारण डैकत अपने मनसूबे में सफल नहीं हो पाए। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गयी है। वही डैकत भागने की कोशिश में घायल भी हुए है। पहली बार रानीगंज में दिनदहाड़े हुए हुई इस घटना में रानीगंज वासी सदमे में है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)