New Update
/anm-hindi/media/media_files/pbft0EypsG00kMMaLtKP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के जगन्नाथ मंदिर के निकट एबी टाइप स्थित सेल आईएसपी के AB (G) 46/9 क्वार्टर में एसी कंप्रेसर सर्किट में आग लगने से सेल कर्मी नितीश कुमार (डिपार्टमेंट WRM) की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्हें रात 1.30 से 2 बजे के बीच कुछ जलने की गंध आई, लेकिन बाहर आकर देखा तो कुछ नहीं दिखा। हालांकि, सुबह 4 बजे जब आग बढ़ने लगी तो वे बाहर आए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद राज्य की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बाद में सेल की अपनी दमकल भी मौके पर पहुंची और दो दमकलों ने आग पर काबू पा लिया।