भाजपा कार्यकर्ता के हत्या के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन, टीएमसी पर आरोप

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को यह आश्वासन देकर सड़क जाम हटा दिया कि हत्याओं को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। देव जीत खा ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
bjp leader murder

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया के श्रीपुर फांड़ि अंतर्गत चांदा तथा बोगड़ा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार को रानीगंज के एक भाजपा कार्यकर्ता तथा व्यापारी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद रविवार सुबह से ही रानीसायर क्षेत्र में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता राजेंद्र साव की हत्या के विरोध में आज सुबह से ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता उनके घर के सामने जमा हो गए, फिर सुबह करीब 10 बजे पश्चिम बंगाल प्रदेश कमेटी सदस्य सभापति सिंह तथा रानीगंज शहर मंडल अध्यक्ष देव जीत खां के नेतृत्व में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को यह आश्वासन देकर सड़क जाम हटा दिया कि हत्याओं को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। देव जीत खा ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

देवजीत खां ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर आरोप लगाया कि दिनदहाड़े इस हत्याकांड के पीछे टीएमसी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हाथ है। उन्होंने कहा कि इस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है ताकि भाजपा के संगठन को कमजोर किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है अगर 48 घंटे के अंदर इस हत्याकांड के पीछे दोषी व्यक्तियों को पकड़ा नहीं गया, तो भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आज भी पुलिस प्रशासन द्वारा वही रटी रटाई बातें कही गई कि मामले की जांच चल रही है लेकिन अब वह सिर्फ आश्वासन नहीं कारगर कदम चाहते हैं। 

वही इस बारे में मृतक के पिता नंद जी साव ने बताया कि वह किसी काम से अपने पुश्तैनी घर बिहार गए हुए थे। जब उनको इस बात की जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में यहां पर आए। उन्होंने बताया कि उनको यह पता चला है कि जब उनका बेटा वाहन लेकर निकला तो उसकी जेब में ₹500000 थे हो सकता है किसी ने पैसों की लालच में उसकी हत्या कर दी हो क्योंकि हत्या के बाद उन रुपयों का भी कोई पता नहीं चल रहा है।