बस स्टैंड में पंखा और पानी की समस्या

इस संदर्भ मे जब हमने कुछ स्थानीय हॉकर और लोगों से बात की तो उन्होंने इस बात की कड़ी निन्दा की। इनका कहना है कि इस प्रचंड गर्मी में पंखा न होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

author-image
Sneha Singh
New Update
drinking water

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय में पंखा नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी भयंकर गर्मी में लोगों को बिना पंखे के भारी असुविधा हो रही है। इस संदर्भ मे जब हमने कुछ स्थानीय हॉकर और लोगों से बात की तो उन्होंने इस बात की कड़ी निन्दा की। इनका कहना है कि इस प्रचंड गर्मी में पंखा न होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इनका कहना है कि यहां पानी की भी काफी समस्या है उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने मिलकर यहां पर पानी की टंकी बनाई थी लेकिन गर्मी के कारण वह पानी पर्याप्त नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर साफ-सफाई का भी काफी अभाव रहता है और जो पानी की टंकी है भी उसमें भी साफ सफाई नहीं होती। इसके साथ ही शौचालय की भी नियमित सफाई नहीं होती, जिससे यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में जब हमने रानीगंज बोरो दो प्रभारी मुजम्मिल शहजादा से बात की तो उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नियमित अंतराल पर की जाती है। लेकिन रानीगंज बस स्टैंड में इतने लोग आते हैं जिससे हमेशा सफाई बरतना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वही पंखे ना होने को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी पंखे लगाए जाएंगे। पीने की पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि रानीगंज में कहीं भी पानी की समस्या नहीं है और जो भी थोड़ी बहुत समस्या है उसे भी बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा।