स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल समेत रेल मंडल के स्टेशनों से कुख्यात अपराधियों का बचना मुश्किल हो जाएगा। अब आसनसोल समेत रेलवे स्टेशनों पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम लगाया जा रहा है, ताकि कैमरे में कैद होने पर ही अपराधियों की पहचान हो सके।
/anm-hindi/media/post_attachments/851e2b8e645f8594d9b29398ec523a5b8086daffeb525d7282ff9b4b43fdcb6e.jpeg)
और ये सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि इसके आलावा जसीडीह, जामताड़ा, देवघर, चितरंजन, मधुपुर, अंडाल, रानीगंज, दुर्गापुर, पनगढ़ और भी कई ऐसे महत्वपूर्ण स्टेशन है जिस पर लगाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/a9e9072d8649d5c9095c3d29fa2810ccc5d3f1cac331eb865ed8139e2f393976.jpg)