/anm-hindi/media/media_files/NqSypHTI9KtYvWhV0b8o.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने आज यानि गुरुवार को क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति, कल्याण मंडल और सेफ़्टी बोर्ड के सदस्यों के साथ विशिष्ट मुलाक़ात कर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं और सभी को क्षेत्र की उत्पादन-उत्पादकता, कर्मियों के कल्याण संबंधी गतिविधियों, मधुर औधोगिक संबंधों और खान सुरक्षा बनाए रखने में सभी को सहभागिता हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सामूहिक रूप से यह संकल्प लें कि 2023-24 के शेष दिनों में हम संपूर्ण समर्पण के साथ क्षेत्र और समग्र रूप में कंपनी को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
ग़ौरतलब है कि यह मुलाक़ात क्षेत्र के नवनिर्मित रीक्रिएशन सेंटर 'तपोवनं' में हुई, जो विभिन्न औषधीय पौधों, फ़ायर पॉइंट, ओपन जिम व मल्टीमीडिया वाक से युक्त अपनी तरह का एक अद्भुत सेंटर है जहाँ पहुँचते ही गहन शांति की अनुभूति होती है। वहाँ उपस्थित सभी सदस्यों ने इस मूर्त परिकल्पना पर क्षेत्रीय प्रबंधन को साधुवाद देते हुए कहा कि यह रीक्रिएशन सेंटर प्रशंसनीय है और अन्य खनन क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय भी है। इस मौक़े पर महाप्रबंधक के साथ अपर महाप्रबंधक श्री अनंत घोष, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ विश्वजीत बंद्योपाध्याय और क्षेत्रीय सिविल अभियंता श्री नेहाल अहमद सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)