/anm-hindi/media/media_files/3ycJplWf36PmYBMSzh63.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि गुरुवार से पड़शिया पंचायत में तृणमूल का चुनाव प्रचार (election campaign) शुरू हो गया। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के चुनाव अभियान की शुरुआत पड़शिया शिव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई। उसके बाद दुर्गा पूजा मैदान में एक चुनावी सभा (election rally) का आयोजन किया गया। इस सभा में विधायक हरेराम सिंह, अभिजीत घटक, पंचायत समिति प्रत्याशी उदीप सिंह, बादोली सोरेन और जिला परिषद प्रत्याशी पुतुल बनर्जी समेत पड़शिया क्षेत्र के 9 संसदीय प्रत्याशी उपस्थित थे।
इस मंच से अभिजीत घटक ने कहा के बंगाल में एक बार फिर से पंचायत चुनाव (panchayat elections) होने वाले हैं। अब जनता के हाथ में फैसला है कि वह किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जब पंचायत स्तर पर लोग मतदान करते हैं तो वह यह सोचते हैं कि हमारे रोजमर्रा की जरूरत है जैसे बिजली पानी सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को कौन पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि 2011 में जब से ममता बनर्जी प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी है तब से पूरे प्रदेश का कायाकल्प हो गया है। विकास में गति आई है इस गति को बरकरार रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आने वाले पंचायत चुनाव में जनता सूझबूझ के साथ मतदान करें और तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट डालें।
वही जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि आज से तृणमूल कांग्रेस का चुनावी प्रचार शुरू हो गया है आज की इस सभा का उद्देश्य एटीएम से कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना है कि उनको लोगों के घर घर जाना है ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में लोगों को बताना है और उनको यह समझाना है कि ममता बनर्जी के हाथों में ही उनका भविष्य सुरक्षित हैं और पंचायत स्तर पर भी तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनकर लाने से ही उनको फायदा है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हमेशा जनता के बीच रहती है जनता के दुख दर्द को बांटती है। उन्होंने कहा कि हम सभ्य देख चुके हैं कि 34 सालों में कम्युनिस्टों ने प्रदेश का क्या हाल किया है भाजपा के बारे में भी लोगों को बताना है और उन निर्दलीय उम्मीदवारों का भी मुखौटा खोलना है, जो 5 साल तो सत्ता की मलाई खाते रहे लेकिन इस बार सीट ना मिलने पर निर्दलीय के तौर पर खड़े हो गए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)