/anm-hindi/media/media_files/EVnKXbwl4DiId2Wr51RT.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि शुक्रवार को 2023 का माध्यमिक परिणाम प्रकाशित किया गया है। हालांकि पश्चिम बर्दवान को मेरिट लिस्ट (merit list) में जगह नहीं मिली। लेकिन पुरुलिया रामकृष्ण मिशन (Purulia Ramakrishna Mission) के छात्र अरिजीत मंडल, जो राज्य में पांचवें स्थान पर हैं, वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं। उनके पिता ईसीएल (ECL) कर्मचारी हैं। अरिजीत ने कहा कि वह अपने पिता के काम के कारण दुर्गापुर (Durgapur) में ही रहते है। उन्होंने माध्यमिक में 688 अंक हासिल किए। उन्होंने अच्छे परिणाम का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया। अरिजीत (Arijit) ने कहा, भविष्य में वह मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं। अरिजीत ने कहा कि मां, पिता और बड़े भाई ने पढ़ाई में मानसिक रूप से बहुत मदद की है। इसके अलावा पुरुलिया रामकृष्ण मिशन के महाराज सहित अन्य शिक्षकों ने भी काफी मदद की है। दो घंटे सुबह, दो घंटे दोपहर और रात को खाने के बाद डेढ़ घंटे यही अरिजीत का पढ़ाई का रूटीन था। इसके अलावा अरिजीत स्कूल के समय में भी नियमित अभ्यास करता रहा। अरिजीत के अनुसार, रामकृष्ण मिशन के अनुशासन ने माध्यमिक विद्यालय में सफलता दिलाई है।