लोहा तस्करी के आरोप में वाहन समेत चालक गिरफ्तार

गिरफ्तार चालक का नाम आदित्य कुमार शर्मा (Aditya Kumar Sharma)  (20) बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चोरी के इन लोहों को चित्तरंजन से तस्करी कर हिंदुस्तान केबल्स इलाके के गोदाम में ले जाया जा रहा था।

author-image
Sneha Singh
New Update
Driver

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन (Chittaranjan) में चोरी के लोहा तस्करी के आरोप में वाहन समेत चालक गिरफ्तार। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार शाम चित्तरंजन आरपीएफ (RPF) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आमलदही क्षेत्र के समीप चोरी के लोहे एंव विभिन्न सामानों को ले जा रहे एक मालवाहक ऑटो को धर दबोचा एंव ऑटो चालक को मौके से गिरफ्तार (arrested) कर लिया। गिरफ्तार चालक का नाम आदित्य कुमार शर्मा (Aditya Kumar Sharma)  (20) बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चोरी के इन लोहों को चित्तरंजन से तस्करी कर हिंदुस्तान केबल्स इलाके के गोदाम में ले जाया जा रहा था। आरपीएफ ने रेलवे (Railway Act) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को बुधवार सुबह न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।