New Update
/anm-hindi/media/media_files/fkiSA0A2oDSCSrVH0nwi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रानीगंज में डकैती के कुछ दिन बाद ही हावड़ा के डोमजूर में भी गहनों के दुकान में डकैती हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बिहार से आशा महतो उर्फ चाची समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आशादेवी महतो तीन महीने तक आसनसोल के चासा पट्टी नंबर तीन महिशिला में एक बच्चे और दो युवकों के साथ किराये के मकान में रहीं थी। पुलिस अब जांच कर रही है कि घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं।
वहीं रानीगंज में भी डकैती कांड में बिहार से ही अपराधी पकड़ाये हैं। इसके बाद पुलिस को शक है कि दोनों घटनाओं का आपस में कनेक्शन हो सकता है वहीं क्या आसनसोल में ही डकैती की साजिश रची गई थी,पुलिस इसकी जांच में जुटी है।