सैकड़ों स्कूली बच्चों के बिच मिठाई और फुलझड़ी का वितरण

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने कहा कि कुछ दिनों बाद दीपावली है। लेकिन कई बच्चे है जिन्हें दीपावली की सामग्री नहीं मिल पाती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
sweets

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया (jamuria) के हटिया मंदिर के समीप जामुड़िया मारवाड़ी हिन्दी विधालय (jamuria Marwari Hindi Vidyalaya) में दीपावली (Diwali) के शुभ अवसर को देखते हुए आज श्री शिव मंदिर कार्यकारणी समिति द्वारा इस स्कूल के सैकड़ों बच्चों को मिठाई और फुलझड़ी दी गई। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने कहा कि कुछ दिनों बाद दीपावली है। लेकिन कई बच्चे है जिन्हें दीपावली की सामग्री नहीं मिल पाती है। आज इस कमिटी ने स्कूल के सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों मे मिठाई और फुलझड़ी बांटा। सभी बच्चों को यह हिदायत दी गई कि अधिक आतिशबाजी करने से वातावरण प्रदुषित होता है जिसके कारण लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। यह त्यौहार खुशियों का त्योहार है सभी एक साथ मिलकर शान्ति पुर्ण तरीके से मनाए और यह भी ध्यान रखें कि अधिक आतिशबाजी के कारण वातावरण दुषित ना हो, क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश के भविष्य है। इस मौके पर राहुल अग्रवाल, कमल शर्मा, प्रदीप यादव, जय शर्मा, बिजय अग्रवाल, संजय सिंह, प्रमोद पाठक, संतोष सिंह, राना बैनर्जी, सुनील सिंह, धर्मेन्द्र पासवान, मनोज सिंह और पोल्टू घोषाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।