Jamudia: अग्निमित्रा पाल द्वारा सत्तर लेखन सामग्री का वितरण

इस दौरान विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा, मैं हर माता-पिता से कहूँगी कि चाहे लड़का हो या महिला, उन्हें अच्छी तरह से शिक्षा दे। आज राज्य सरकार ने इस शिक्षा को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Agnimitra Pal

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जमुड़िया (Jamudia) के वार्ड नंबर 7 के दामोदरपुर इलाके में आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्रा पाल (Agnimitra Pal) ने लगभग 70 छोटे छोटे स्कूली छात्रों के बीच किताबें, नोटबुक,पेन, रबर और सत्तर लेखन सामग्री (writing material) वितरण किया। इस दौरान विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा, मैं हर माता-पिता से कहूँगी कि चाहे लड़का हो या महिला, उन्हें अच्छी तरह से शिक्षा दे। आज राज्य सरकार ने इस शिक्षा को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, जहां देखा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता बिना पैसे लिए नौकरी बेच रहे हैं। आज हर सरकारी संस्था भ्रष्टाचार में चल रही है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी है, इसलिए इस शिक्षा की प्रगति को दुरुस्त रखने के लिए यह पुस्तक, बहीखाता और कलम आज इसी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा दिया गया। इस मौके पर संतोष सिंह और सुब्रत घोषाल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।