50 छठ व्रतियों के बिच पूजा सामग्री एंव नए साड़ी का वितरण

समाजसेवी रामचंद्र साव ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ की पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में शांति एंव सौहार्द के साथ मनाया जाता है, समाज के कुछ लोग आर्थिक अभाव के कारण महापर्व छठ से वंचित ना रहे। इसकेलिए प्रति वर्ष मेरा एक छोटा सा प्रयास रहता है।

author-image
Sneha Singh
18 Nov 2023
New Update
new sarees

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आस्था का महापर्व छठ (Chhath) पर डीवीसी लेफ्ट बैंक कालोनी निवासी समाजसेवी रामचंद्र साव (Ramchandra Saav) द्वारा आज यानि शनिवार को लगभग 50 छठ व्रतियों के बीच फल, साड़ी नारियल एंव डाला का वितरण किया गया। इस दौरान विशिष्ट समाजसेवी मनोज तिवारी, मोबिन खान एवं विजय साव ने संयुक्त रूप से स्नेहपूर्वक सभी छठ व्रतियों को पूजा की डाला भेंट किया। समाजसेवी रामचंद्र साव ने कहा कि आस्था का महापर्व (great festival of faith) छठ की पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में शांति एंव सौहार्द के साथ मनाया जाता है, समाज के कुछ लोग आर्थिक अभाव के कारण महापर्व छठ से वंचित ना रहे। इसकेलिए प्रति वर्ष मेरा एक छोटा सा प्रयास रहता है।