/anm-hindi/media/media_files/YtmE4hePJTpDYuKy9QZL.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: भारत विकास परिषद की तरफ से आज योगानंद सेवा केंद्र (Yogananda Seva Kendra) में निशुल्क दवा प्रदान (free medicine distribution) किया गया। इस बारे में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया (Pradeep Bajoria) ने बताया कि भारत विकास परिषद पूरे भारत में सामाजिक कार्य करती है। वही रानीगंज में 2002 से इस संस्था द्वारा सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद की तरफ से हर महीने योगानंद सेवा केंद्र में निशुल्क दवा प्रदान किया जाता है इसी क्रम में आज भी यहां पर निशुल्क दवा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करती है चाहे वह दिव्यांगों के लिए कैंप लगाना हो या फिर और भी अन्य प्रकार के सामाजिक कार्य। भारत विकास परिषद हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य करती है आज योगानंद सेवा केंद्र में महीने भर की दवाई निशुल्क प्रदान की गई। इस मौके पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इसके अलावा आज विधायक के हाथों जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था वॉइसलेस (voiceless) को निशुल्क दवाएं प्रदान की गई, इसके साथ ही 45 बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई।
उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद पूरे देश में इस तरह के कार्य करती है रानीगंज (Raniganj) में 2002 से यह संस्था सक्रिय है। वही आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने भारत विकास परिषद के इन कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के सामाजिक संगठनों द्वारा जो यह कार्य किया जा रहा है उससे निश्चित रूप से समाज को एक बेहतर जगह बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि योगानंद सेवा केंद्र में निशुल्क दवा का वितरण हो या जानवरों के लिए निशुल्क दवा प्रदान करना, इस तरह के कार्यों से समाज को एक अच्छा संदेश जाता है कि इंसानों को सभी के लिए सोचना चाहिए और सभी के साथ उनकी जरूरत के समय खड़े होना चाहिए। यहां कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे। इनके अलावा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, पवन बाजोरिया, अरुणामय कुंडू, स्वामी विवेकानंद, सेवा केंद्र आश्रम के महाराज सुब्रतानंद जी, महाराज अध्यक्ष चंडी चरण, सिनहा राय और समीर राय आदि उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)