Asansol: बढ़ता जा रहा है डेंगू का प्रकोप, पुलिस कांस्टेबल समेत 7 भर्ती

आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र (Asansol industrial area) के बार्नपुर और जामुड़िया (Barnpur and Jamudiya) निवासी दो महिलाओं की डेंगू (dengue) से फिर मौत हो गयी।

New Update
dengue

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र (Asansol industrial area) के बार्नपुर और जामुड़िया (Barnpur and Jamudiya) निवासी दो महिलाओं की डेंगू (dengue) से फिर मौत हो गयी। मृतकों में भाजपा के आसनसोल संगठनात्मक जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय की मां भी शामिल हैं। इसके साथ ही पिछले 10 दिनों में आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में डेंगू संक्रमण से कुल तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, बताया गया है कि आसनसोल जिला अस्पताल (Asansol district hospital) में रविवार दोपहर तक 7 लोग डेंगू से पीड़ित भर्ती हैं। उनमें से एक राज्य पुलिस के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur Police Commissionerate) में कार्यरत एक कांस्टेबल है। जिला अस्पताल सूत्रों के अनुसार इसके अलावा रविवार दोपहर तक 150 से अधिक मरीज बुखार के कारण विभिन्न वार्डों में भर्ती हैं।