फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग, सौपा गया ज्ञापन

इस ज्ञापन के जरिए रानीसर मोड पर एक फुट ओवर ब्रिज (foot over bridge) बनाने की मांग की गई। दरअसल इस इलाके में बीते कुछ दिनों से कई हादसे हो चुके हैं इन हादसों को रोकने के लिए स्थानीय लोगों की मांग है कि वहां पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज बनाया जाए।

author-image
Sneha Singh
12 Sep 2023
foot over bridge

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि मंगलवार को रानीगंज (Raniganj) तृणमूल कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह के नेतृत्व में दुर्गापुर स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) के दफ्तर में ज्ञापन (memorandum) सौपा गया। इस ज्ञापन के जरिए रानीसर मोड पर एक फुट ओवर ब्रिज (foot over bridge) बनाने की मांग की गई। दरअसल इस इलाके में बीते कुछ दिनों से कई हादसे हो चुके हैं इन हादसों को रोकने के लिए स्थानीय लोगों की मांग है कि वहां पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज बनाया जाए। आज सदन कुमार सिंह (Sadan Kumar Singh) के नेतृत्व में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह मांग की गई। रानीसर मोड़ एक महत्वपूर्ण जंक्शन है यहां से बांकुड़ा और पुरुलिया के लिए भी सड़क निकलती है ठीक वैसे ही यहां से झारखंड के लिए भी सड़क निकलती है। 

ऐसे में उन्होंने कहा कि इस इलाके में स्कूली विद्यार्थी जब रास्ता पार करते हैं तो अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं या हादसों का खतरा बना रहता है इन सब से निपटने के लिए वहां पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज की मांग की गई। उन्होंने कहा कि यह बड़े अचरज की बात है कि उसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर अंडर पास न बनाकर वहां से दूर स्थान पर दोनों तरफ अंडरपास बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मांग के समर्थन में आम जनता के हस्ताक्षर वाला एक पत्र भी अधिकारियों को दिया गया।