New Update
/anm-hindi/media/media_files/FArvTNMfViIrSyqyweng.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बर्नपुर में सड़क के किनारे जंगल से एक युवक का शव बरामद किया गया। शनिवार सुबह हुई इस घटना में आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर के न्यूटाउन के पास इस्को बाईपास रोड इलाके में सनसनी फैल गई। मृत युवक का नाम भुवन आचार्य (32) है, जो हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर स्थित आमबगान मातृ मंदिर के समीपवर्ती इलाके का रहने वाला है। इस दिन दोपहर में आसनसोल जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।