New Update
/anm-hindi/media/media_files/jnHjm7rEHA3mbcKv8vK3.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल (Andal) के बंकोला में बाली बंकर से सटे जंगल में करीब 12 बजे एक अज्ञात युवक का लटकता हुआ शव (dead body) मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि बंकोला से बाली बंकर होते हुए चंचनी कोलियरी तक इस सड़क पर ईसीएल (ECL) की कोयला परिवहन लॉरियां लगातार चल रही हैं। स्थानीय लोगों ने जंगल में सड़क किनारे एक लटकता हुआ शव देखा। इसकी सूचना अंडाल थाने (Andal police station) के उखड़ा फांड़ि में दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। वही पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस संदर्भ में एक स्थानीय निवासी ने बताया कि आज सुबह जब वह यहां से गुजर रहे थे तो अचानक कुछ लोगों की भीड़ दिखी। उनको लगा कि शायद कोई सड़क हादसा हुआ है लेकिन बाद ने पता चला कि एक युवक की लाश लटक रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)