Jamuria : अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद, आत्महत्या या हत्या

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि रविवार की सुबह स्थानीय चरवाहे गायों को लेकर जंगल में गए तो व्यक्ति का सड़ा हुआ शव मिला। उन्होंने इसकी खबर क्षेत्र के लोगों को दी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शव पांच से सात दिन पुराना है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Dead body

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया (Jamuria) थाने के एबीपीट के समीप जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद (dead body) किया गया। जामुड़िया थाना (jamuria police station) पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए आसनसोल जिला अस्पताल (Asansol District Hospital) भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानि रविवार की सुबह स्थानीय चरवाहे गायों को लेकर जंगल में गए तो व्यक्ति का सड़ा हुआ शव मिला। उन्होंने इसकी खबर क्षेत्र के लोगों को दी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि शव पांच से सात दिन पुराना है। घटना आत्महत्या है या हत्या इसे लेकर, स्थानीय लोग असमंजस में हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय एक निवासी ने बताया कि उनको पता चला कि एक व्यक्ति की लाश मिली है हत्या है या आत्महत्या यह वह नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति के परिचय के बारे में भी किसी को पता नहीं है।