/anm-hindi/media/media_files/OZjqyAdD9jwjHJWRRets.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि रविवार को पांडवेश्वर (Pandaveshwar) थाना क्षेत्र के डालूरबाद क्षेत्र संख्या 8 में सुरज कुमार (27) और कविता कुमारी (27) नाम के एक जोड़े का शव उनके घर से बरामद किया गया। घर के लोगों को शव (dead body) उनके बेडरूम (bedroom) में लटका हुआ मिला। पड़ोसियों ने बताया कि जिस बेडरूम में दंपति रह रहे थे, उसका दरवाजा आज सुबह नहीं खुला। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से दंपति को लटकता हुआ देखा गया। घटना के संबंध में स्थानीय तृणमूल नेता संतोष पासवान (Santosh Paswan) ने कहा कि सूरज और कविता इलाके में अच्छे लोगों के रूप में जाने जाते थे, पारिवारिक अशांति भी नहीं थी। संतोष बाबू ने कहा कि यह दुखद घटना है, वे परिवार के साथ हैं। इस घटना के बाद पुलिस आयी और दोनों शवों को थाने ले गई। अब पोस्टमार्टम (post-mortem) के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। वही पांडवेश्वर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।