/anm-hindi/media/media_files/HIYiqwBbK1FXy3rLBTeJ.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के शिशु बागान इलाके में स्थित स्वतंत्र फाइनेंस नामक एक कंपनी के ब्रांच मैनेजर पद पर कार्य करने वाले सुशांत प्रमाणिक की ऑफिस परिसर के रेस्ट रूम से फंदे से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि सुशांतो प्रमाणिक बीते लंबे समय से इस कंपनी में काम कर रहे थे। वर्तमान में वह ब्रांच मैनेजर के पद पर थे रविवार को जब उनकी लाश बरामद हुई, तो सब हैरत में आ गए। उनके साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को सब काम करके जब वापस चले गए वह नहीं गए थे। रविवार को पता चला कि उन्होंने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि कंपनी में सुशांतो उनके बॉस थे, हालांकि उन्होंने कहां की किस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है उनको नहीं पता, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी भी नही थी वहीं मृतक के भाई सुकांत प्रामाणिक ने कहा के उनके भाई यहां पर बीते 10 महीनों से काम कर रहे थे उनके किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं थी, इसलिए उनको समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसी घटना क्यों घटी उन्होंने इस घटना की पूरी जांच की मांग की।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)