क्रिकेटर कीर्ति आजाद आज पहुंचे दुर्गापुर

भारत के लिए 1983 के विश्व विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आजाद आज दुर्गापुर पहुंचे। दुर्गापुर क्रिकेट क्लब में उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेले  और खूब चौके छक्के लगाये। इस मौके पर उनके साथ मंत्री प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kirti

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: भारत के लिए 1983 के विश्व विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य कीर्ति आजाद आज दुर्गापुर पहुंचे। दुर्गापुर क्रिकेट क्लब में उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेले और खूब चौके छक्के लगाये। इस मौके पर उनके साथ मंत्री प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 1 के त्रिणमूल अध्यक्ष राजीव घोष तथा जिले के अन्य टीएमसी नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारों ने कीर्ति आजाद से पूछा कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से वह टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर कीर्ति आजाद ने कहा कि इस पर फैसला लेने का हक एकमात्र टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को है। वह यहां पर कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में 10 मार्च को होने वाले जन गर्जन सभा के लिए प्रस्तुति सभा में शिरकत करने आए हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी से उनका आज का संपर्क नहीं है। 1984 से वह ममता बनर्जी को जानते हैं और ममता बनर्जी आज भी ठीक वैसे ही सहज सरल हैं। जैसे 1984 में थी । उनमें अपने नाम के अनुसार एक ऐसा वात्सल्य है जो हर एक को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके साथ ही भाजपा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि वह तब भाजपा में थे जब भाजपा अटल बिहारी वाजपेई की भाजपा हुआ करते थे। लेकिन तब की भाजपा और आज नरेंद्र मोदी की भाजपा में जमीन आसमान का फर्क है। अटल बिहारी वाजपेई की भाजपा समावेशी भाजपा से लेकिन आज की भाजपा में सिर्फ एक व्यक्ति के अलावा और किसी का स्थान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा परिवारवाद पर किए जाने वाले हमले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा परिवारवाद पर हमला करती है और दूसरी तरफ देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे देश के क्रिकेट को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक पूर्व क्रिकेटर है और वह जानते हैं कि अगर बीसीसीआई में भ्रष्टाचार मुक्त परिवेश बनाया जा सके तो चीज और बेहतर हो सकती है। हालांकि इस बारे में जब हमने दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र भाजपा का गढ़ है और अगर कीर्ति आजाद यहां से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं तो उनको शिकायत का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने साफ कहा कि कीर्ति आजाद को पता नहीं है कि टीएमसी के कितने नेता भाजपा में आने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं। चुनाव के बाद उनको टीएमसी और भाजपा की ताकत के बीच असली फर्क समझ में आ जाएगा।