Raniganj: कोयले की खदान में विस्फोट से कई घरों में आई दरार, ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध

रानीगंज के तिराट क्षेत्र में ओसीपी में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन, तोड़फोड़ किया गया। ईसीएल के सुरक्षा गार्डों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई।

New Update
raniganj news

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज के तिराट क्षेत्र में ओसीपी में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन, तोड़फोड़ किया गया। ईसीएल के सुरक्षा गार्डों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। कोयले के स्तर में विस्फोट से इलाके के घरों में दरारें पड़ने के बावजूद उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। सिर्फ आश्वासन मिले हैं, लेकिन धमाका थमा नहीं है। इस बारे में पूर्व पंचायत सदस्य परेश मंडल ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा 2 साल से यहां के लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन सार्थक कदम नहीं उठाए जा रहे जिस वजह से पहले डेढ़ सौ घरों में दरारें आई थी। अब उन घरों की संख्या और ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा अवैज्ञानिक तरीके से खर्चा बचाने के लिए धमाके किए जा रहे हैं जिस वजह से खदान के आसपास के घरों में दरारे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कल इलाके की महिलाओं और पुरुषों द्वारा यहां पर प्रदर्शन किया गया था जिससे प्रबंधन के लोग डर के भाग गए थे और काम रुक गया था। पुलिस की मौजूदगी में तय हुआ था कि प्रबंधन के साथ मिल बैठकर इसका समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी गांव वाले ने काम बंद नहीं करवाया था लेकिन प्रबंधन के लोग खुद ही प्रदर्शनकारियों से डर कर भाग गए थे। लेकिन देखा गया कि कल रात किसी दलाल के मार्फत फिर से काम शुरू हो गया। जब यह तय हो चुका था कि प्रबंधन के साथ मिल बैठकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा तो अचानक फिर कल रात से काम कैसे शुरू हो गया। इसके खिलाफ आज इलाके की महिलाओं ने प्रदर्शन करना शुरू किया इसके बाद और भी स्थानीय लोग आकर इसमें सम्मिलित हो गए।