/anm-hindi/media/media_files/hAxQQySXJYzfDqYmv5iQ.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: रानीगंज विधानसभा के बांशड़ा पंचायत क्षेत्र में सीपीआईएम युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने प्रचार अभियान चलाया। मुखर्जी ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल में कितने बम बनाए जा रहे हैं। अगर इसे उद्योग माना जाए तो लोग तृणमूल कांग्रेस को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 13 वर्षों में तृणमूल ने लोगों को चोरी करते देखा है और इन तेरह वर्षों में लोगों ने वामपंथियों को लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते देखा है। मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा की लोगों ने अपने रोजमर्रा के जीवन के व्यक्तिगत अनुभवों से देखा है कि टीएमसी के नेता किस तरह से चोरी कर रहे हैं भ्रष्टाचार कर रहे हैं और वामपंथी किस तरह से लोगों के हक के लिए लड़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अगर बम बनाने कोई उद्योग मान लिया जाए तो टीएमसी के पक्ष में मतदान होगा लेकिन अगर लोग मनरेगा सहित अन्य कार्यों को चाहते हैं तो वह वामपंथियों के समर्थन में मतदान करेंगे।