सीबीआई कोर्ट में हाजरी लगाने आसनसोल पंहुचा गौ तस्करी का आरोपी लतीफ़

गौ तस्करी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी शेख अब्दुल लतीफ़ शनिवार हाजरी देने आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत पंहुचा। हालांकि आसनसोल कोर्ट के एक अधिवक्ता के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Latif_CBICourt

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गौ तस्करी मामले (cow smuggling case) में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी शेख अब्दुल लतीफ़ (sheikh abdul latif) शनिवार हाजरी देने आसनसोल (asansol) की विशेष सीबीआई अदालत (cbi court) पंहुचा। हालांकि आसनसोल कोर्ट (Asansol Court) के एक अधिवक्ता के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई। आप को बता दे लतीफ़ को सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संरक्षण दिया गया था कि वह जांचकर्ताओं को सहयोग करेगा और जब जब अदालत का आदेश होगा वह वहां हाजिर होगा। शेख अब्दुल लतीफ़ को राजू झा हत्याकांड के समय झा के साथ देखे जाने की चर्चा थी।