New Update
/anm-hindi/media/media_files/nIub5ZzXdGofXKKjh7AY.jpg)
Cow smuggling in Jamuria
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया (Jamuria) में रात के अंधेरे में गौ तस्करी (Cow Smuggling) हो रही थी। रात करीब 11:30 बजे जामुड़िया निघा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थानीय लोगों ने गाय से लदा ट्रक को रोक लिया, ट्रक में 40 से अधिक गायें थीं, जिनमें से एक मृत पाई गई।
खबर मिलते ही जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया, पुलिस सूत्रों की माने तो इस ट्रक का मालिक बिहार के मिश्रा जी है। सूत्रों की माने तो गौ तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए है और पश्चिम बर्दवान जिले में गौ तस्करी का गोरखधंधा परवान चढ़ रहा है?
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)