/anm-hindi/media/media_files/bSGfUIBY9wio9z9XoCLX.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर (Salanpur) ईसीएल क्षेत्र के बाराबनी प्रखंड के इटापारा कोलियरी के विस्तार में स्थानीय भुइया पारा के कुछ घर क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन (Protest)। पुर्नवास की मांग को लेकर कोलयरी का कार्य किया ठप। बताया जा रहा है बीते गुरुवार इटापारा में कार्यरत ठेका कंपनी ने कोलयरी के विस्तर में स्थानीय भुइयां पारा के कुछ घरों को तोड़ दिया, जिसके बाद अवैध अतिक्रमणकारियों ने पूर्णवशन की मांग करते हुए कोलयरी का कार्य ठप कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह ईसीएल (ECL) की भूमि में लम्बे समय से रह रहे है, अब अचानक उन्हें हटाया जा रहा है ऐसे में वे कहा जाये? उनके पास कुछ नही है।
इसलिए उन्होंने बिना पूर्णवशन के जमीन नहीं खाली करने की बात कहते हुये विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँचे बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह (Asit Singh) ने ठेका कंपनी के अधिकारियों से बैठक कर बताया कि तत्काल कोलियरी के विस्तार बंद रहेगा। पहले पूर्णवशन दिया जायेगा, उसके बाद ही लोगों को हटाया जायेगा। वही अस्वाशन के बाद कोलयरी का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया। इस मामले में कंपनी के अधिकारी ने बताया कि बैठक में पूर्णवशन पर सहमति के बाद कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही सभी को पूर्णवशन दिया जायेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)