/anm-hindi/media/media_files/jitnobdTh7YXcPJ6xwYs.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: बाराबनी प्रखंड (Barabani block) के पुचरा ग्राम पंचायत के नोतूनडीह गांव में पंचायत चुनाव (panchayat elections) के परिणाम की घोषणा से ठीक एक दिन पहले यानि रविवार रात तृणमूल-सीपीएम के बीच झड़प की घटना सामने आ रही है। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव व्यप्त है, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल (police forces) तैनात किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुचरा पंचायत के नोतूनडीह गांव के मंदिर के समीप तृणमूल समर्थक कुछ युवक बैठे थे। इस दौरान गाँव के सीपीएम समर्थको ने युवकों को वहाँ से चले जाने को कहा जिसके बाद युवक वहा से चले गए।
वही आरोप है कि देर रात सीपीएम समर्थक तपन दास (Tapan Das) के नेतृत्व में 30 से 40 लोगो ने मन्दिर के समीप तृणमूल कांग्रेस समर्थक प्रदीप पाल नामक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया। आरोप है कि घर पर जमकर ईंटें फेंकी गईं। इस घटना में घर के एक बच्चा एंव एक महिला घयाल हो गए। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ सीपीएम कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया एंव पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया। इस घटना के बाद मोके पर रविवार रात ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के हीरापुर एसीपी प्रतीक रॉय और हीरापुर सर्कल निरीक्षक शिवनाथ पाल समेत बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल पहुँचे।
स्थानीय ग्रामीण दिलीप पाल ने आरोप लगाया कि वह एक तृणमूल के कार्यकर्ता है इसीलिए उन पर हमला किया गया है। वही मामले में सीपीआईएम (CPIM) समर्थक तपन दास से सम्पर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। घटना को लेकर बाराबनी प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह ने कहा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ है इसलिए भाजपा एंव सीपीएम क्षेत्र को अशांत करना चाहते है। वे जानते है कि तृणमूल कांग्रेस जीत रही है और वे हार रहे है। उन्होंने ने आरोप लगाया कि शराब पी कर सीपीएम समर्थक क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)