New Update
/anm-hindi/media/media_files/wIXXN8ZiucsYyc1dlIZi.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: टोटो की समस्या शिल्पांचल में नासूर बनती जा रही ह। वहीं, विभिन्न मार्गों पर ऑटो व टोट चालकों के बीच झड़प व मारपीट भी होती रहती है। इसलिए आए दिन बस रूटों पर सवारी लेने को लेकर बस कर्मियों से झड़प होती रहती है। बीती रात टोटो चालकों के बीच आपस में ही झड़प हो गयी और फिर क्या था जमकर लात- घूसे बरसे। वही सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची।
इस मामले में लोगों का बस इतना ही कहना है कि रोज-रोज की इन परेशानियों को दूर किया जाए और टोटो चालकों पर लगाम लगाया जाए। लाख टके का सवाल है कि कुंभकर्णी नींद में सोये प्रशासन की टोटो के मुद्दे पर कब नींद खुलेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)