New Update
/anm-hindi/media/media_files/MxU5dPKL4I7NtGKRSQQz.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चित्तरंजन शहर में सोमवार एक बार फिर चिरेका प्रबंधन ने फतेहपुर और बर्नपुर रिवर साइड स्कूल संलग्न क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई करते हुये अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये 40 घरों पर जेसीबी चलाया। बता दे चिरेका प्रबंधन ने बीते 24 जून को ही नोटिस जारी कर 29 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। बता दे इन घरों में गरीब परिवार गुजरबसर करते थे, बरसात में सर से छत छीन जाने के बाद गरीब परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बीते कई महीनों से चिरेका प्रबंधन शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई कर रही है। चिरेका अधिकारी के अनुसार करवाई जारी रहेगी जबतक क्षेत्र से अतिक्रमण नही हटा दिए जाते।