स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चिरेका प्रशासन ने अमलादही बाजार के अवैध दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाने का सख्त निर्देश दिया। प्रशासन ने 27 नवंबर तक का समय देते हुए कहा कि 28 नवंबर से कार्रवाई कर सभी अवैध दुकानें तोड़ दी जाएंगी। इस फैसले के बाद बाजार के अवैध दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस फैसले से दुकानदारों में निराशा और रोष देखा जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि उनके पास रोज़गार का और कोई साधन नहीं है।