New Update
/anm-hindi/media/media_files/xa1bjd67ZCDfhwLnTIRJ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शहर के सिटी सेंटर स्थित एक गैर सरकारी बैंक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि रविवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि बैंक के भीतर से धुआं निकल रहा था। ऐसे में लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में घटना की सूचना पाकर दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और बैंक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इस घटना को लेकर दुर्गापुर दमकल विभाग के अधिकारी रहमान चौधरी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बैंक के सर्वर रूम के भीतर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसके बारे में सटीक आकलन नहीं लगाया जा सका है। बैंक के अधिकारियों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई बैंक के अधिकारी इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुटे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)