टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर (Durgapur) औद्योगिक क्षेत्र के लोग कर्म के देवता विश्वकर्मा (Vishwakarma) की पूजा में मग्न हैं। डीएसपी फैक्ट्री (DSP factory) के अंदर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक ने पूजा-अर्चना की लेकिन डीएसपी मेंटेनेंस कार्यालय (DSP maintenance office) की तस्वीर थोड़ी अलग है। इस बार विश्वकर्मा पूजा मंडप की थीम 'चंद्रयान 3' (Chandrayaan 3) है। पूजा समिति का दावा है, इस बार चंद्रयान 3 में सेल के स्टील का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इस वर्ष के विश्वकर्मा पूजा में यहां के कर्मियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिला है। इस बार दुर्गापुर के लोग चंद्रयान 3 का थीम दुर्गापुर में देख कर बहुत खुश है और चंद्रयान 3 देखने के लिए जन सैलाब उतर रहा है।