साढ़ु बना खलनायक

रानीगंज के वार्ड 89 के राजाबांध में साढ़ु बना खलनायक। जी हाँ 2 साढ़ु भाई के दरमियान 12 तारीख को अपासी झगड़ा हुआ। इनमें से एक का नाम फरीद है दूसरे के नाम टीपू है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
 raniganj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के वार्ड 89 के राजाबांध में साढ़ु बना खलनायक। जी हाँ 2 साढ़ु भाई के दरमियान 12 तारीख को अपासी झगड़ा हुआ। इनमें से एक का नाम फरीद है दूसरे के नाम टीपू है। फरीद के पिता का कहना है के मेरे बेटे फरीद के साढ़ु भाई टीपू से 12 तारीख को झगड़ा हुआ था। 

मिली जानकारी के अनुसार टीपू ने देर रात फरीद के 2 टोटो में आग लगा दिया गया। आग इतना बढ़ गया कि घर के दीवार तक बुरी तरह जल गया। घर वालो का कहना है कि आग इतना भयानक था की आग घर के दीवार तक पंहुच गया। घर पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था मगर ऊपर वाले का करम से वो बच गया नहीं तो घर के साथ-साथ घर वाले और छोटे बच्चे भी इस दुश्मनी की आग की चपेट में आ जाते। 

इस दर्दनाक हादसे की खबर जब वार्ड 89 के पार्षद मुजामिल शहजादा को मिली तो वो फौरन मौके पर पंहुचे। मुजाम्मिल सहजादा ने कहा के फरीद के साढ़ु भाई टीपू ने दुश्मनी की वजह से टोटो को जला दिया। रानीगंज थाने में इस की जानकारी दी है और अब पुलिस आगे कारवई करेगी कि यह टोटो टीपू नामक एक व्यक्ति ने जलाया या किसी और वजह से 2 टोटो जल गये।