/anm-hindi/media/media_files/Pn8DLhNx3ZhR62eEtwnU.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आज यानि सोमवार को बाराबनी एंव सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में प्रखंड पंचायत समिति के बोर्ड (panchayat committee board) का गठन किया गया। सालानपुर प्रखंड के 28 एंव बाराबनी प्रखंड (Barabani block) के 23 नवनिर्वाचित सदस्यों को आज बीडीओ कार्यालय परिषर के कॉन्फ्रेंस हॉल (conference hall) में सालानपुर बीडीओ अदिति बॉस (BDO Aditi Boss), बाराबनी बीडीओ सौमित्रो प्रतिम प्रधान द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के बाद सदस्यों की शाहमती से वोटिंग के द्वारा सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष केलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा एंव बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष अशीत सिंह और उपाध्यक्ष सुफल माजी को चुना गया। इस दौरन आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय मौजूद रहे। श्री उपाध्याय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को पुष्प गुच्छ दे कर सुभकामनाएँ देते हुए जनता की सेवा एंव विकास के लिए कार्य करने की बात कही। इस दौरन युवा नेता मुकुल उपाध्याय, एमडी अरमान, भोला सिंहऔर मनोज तिवारी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।