/anm-hindi/media/media_files/3ZfPWzg2FPv7zGxaaSTP.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर (Durgapur) के फरीदपुर इलाके के नमो बाउरी पाड़ा के एक घर से पुलिस ने एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव (Bloody body) बरामद किया। मृतक का नाम छोटन दुबे है। 25 वर्षीय छोटन बिहार का रहने वाला है। वह दुर्गापुर के गांधीमोड़ के पास एक निजी अस्पताल (hospital) में भर्ती मरीज का रिश्तेदार है। छोटन फरीदपुर इलाके के नामो बाउरी पाड़ा में किराए के मकान में रहता था। आज सुबह इलाके के लोगों ने बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बंद घर का दरवाजा तोड़कर इस शख्स का शव बरामद किया। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह हत्या की घटना है। पुलिस ने मौत के सही कारणों का जांच शुरू कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि मकान मालिक कानूनी कागजात देखने के बाद ही मकान किराये पर दें। आज सुबह जब बदबू फैल गई तो पुलिस को ख़बर दी गई। शक का कारण यह है कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। वही हेल्थवर्ल के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) देखे जा रहे हैं। वहीं कौन मरीज था उसका क्या ऑपरेशन होने वाला था इन सब बातों की भी जांच की जा रही है। इस मकान के मालिक गौतम साहा ने बताया कि परसों एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि उसका एक मरीज हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल (Healthworld Hospital) में भर्ती है। उससे उसके आधार कार्ड का जेरॉक्स लेकर उसे एक कमरा दिया गया था। परसों शाम को वह यह बोलकर निकला कि उसके मरीज का ऑपरेशन होने वाला है।
जब रात के करीब 10 बज गए और वह नहीं आया तो उन्होंने किराएदार को फोन किया तो उसने बताया कि उसके मरीज का ऑपरेशन चल रहा है उसे देर होगा। इसके बाद वह सो गए। फिर वह किराएदार कब आया उसके साथ कोई और था या नहीं उन्हे नही पता। आज जब कमरे से बदबू आ रही थी तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। उन्होंने बताया कि कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। वहीं स्थानीय निवासी विश्वजीत बैनर्जी ने कहा कि आज सुबह मकान मालिक ने उनको फोन किया और कहा की उनके मकान के एक कमरे से बदबू आ रही है। जब वह घटनास्थल पर आए तो उनको भी बदबू का एहसास हुआ। तुरंत फरीदपुर फाड़ी को खबर दी गई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)