Salanpur: प्रखंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी पर लगा अभद्र टिप्पणी का आरोप

घटना से आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीठकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र के सामने प्रदर्शन करते हुए माफी मांगने की मांग की एंव जिला आशा कॉर्डिनेटर अधिकारी अमिति गुहा (ASHA Coordinator Officer Amiti Guha) को ज्ञापन सौंपा।

author-image
Sneha Singh
New Update
hate speech

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) के आशा कार्यकर्ता ने प्रखंड पीठकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सुब्रोतो सीट (Subroto Seet) पर अभद्र भाषा का व्यवहार करने का आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीठकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र के सामने प्रदर्शन करते हुए माफी मांगने की मांग की एंव जिला आशा कॉर्डिनेटर अधिकारी अमिति गुहा (ASHA Coordinator Officer Amiti Guha) को ज्ञापन सौंपा। हालांकि इस दौरान अधिकारी सुब्रोतो सीट मौजूद नही थे। आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्वास्थ्य केन्द्र में आए दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुब्रोतो सीट ड्रिंक के नशे में आशा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता (indecency) से पेस आते है। आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप कर यह मांग किया कि जब तक चिकित्सा अधिकारी सुब्रोतो सीट माफी नहीं मांगते, तब तक प्रखंड की सभी आशा कर्मी कार्य पर नही जायेंगी। 

आशा कर्मी रेखा नंदी (Rekha Nandi) एंव चुमकी चौधरी ने बताया कि प्रखंड के परबतपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र की आशा कर्मी ने कुछ दिनों पहले स्थानीय एक नवजात शिशु को टिका दिया था, जिसके बाद बच्चे को बुखार आ गई थी। आशा कर्मी स्वंय बीमार थी इसलिए वे बच्चे की जानकारी लेने नही जा सकी, जिसके बाद शिशु के परिजनों ने पीठकेयारी स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शिकायत की जिसके बाद अधिकारी के बोलने पर आशा कर्मी ने माफी भी मांग ली थी। इसके बाउजूद बीते गुरुवार पुनः शिशु के परिजनों के सामने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुब्रोतो सीट ने आशा कर्मी से अभद्रा से पेस आते हुए, शिशु के परिजनों से आशा कर्मियों को जुता से मारने की बात कही।

 इसके साथ ही आशा कर्मियों का आरोप है कि आशा कर्मियों को उपस्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई करने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमेशा नशे में रहता है और अभद्रता के साथ पेस आता है। बता दे आशा कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुब्रोतो सीट के माफी मांगने तक अपना कार्य बंद रखने की बात कही है। वही जिला आशा कॉर्डिनेटर अमिति गुहा ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने एंव मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप का आश्वासन दिया है।