R G Kar Hospital कांड के विरोध सड़क अवरोध कर प्रदर्शन, महिलाओं कि इज्जत की कोई कीमत नहीं!

महिलाओं कि इज्जत की कोई कीमत नहीं होती और वह सिर्फ पैसे देकर लोगों का मुंह बंद करना चाहती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
17 asansol

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: भाजपा ने आरजी कर अस्पताल में हुए घटना के विरोध में शुक्रवार को जामुड़िया सिनेमा मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान 3:30 से लेकर 4:00 तक सड़क जाम रहा। इस दौरान मौके पर साधन माजी, तापस राय, संजय सिंह, राम अधिकारी, राहुल चौबे, तोतक मोदक आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।

इस बारे में भाजपा नेताओं का कहना था कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है नहीं है यहां पर महिला सुरक्षा भी खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर जो लोगों की सेवा करती है उसकी सुरक्षा अस्पताल के अंदर ही नहीं है तो महिलाएं कहां सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य कि मुख्यमंत्री सिर्फ बड़े-बड़े बातें करती है लेकिन उनके शासनकाल में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल खराब हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर यहां पर भी बांग्लादेश जैसा एक जन आंदोलन खड़ा हो जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपए देने की पेशकश की है जो की बेहद निंदनीय है। महिलाओं कि इज्जत की कोई कीमत नहीं होती और वह सिर्फ पैसे देकर लोगों का मुंह बंद करना चाहती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।