/anm-hindi/media/media_files/Z25zuX3SSdUNiPNaDlwW.jpg)
बीजेपी ने आसनसोल लोकसभा सीट से अहलूवालिया को उतारा
टीएमसी कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देंगे अहलूवालिया
72 साल के एस एस अहलूवालिया पिछले 32 साल से सांसद हैं
बीजेपी ने पहले पवन सिंह को आसनसोल से दिया था टिकट
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बीजेपी ने एस.एस. अहलूवालिया को मैदान में उतारा है। पार्टी ने इससे पहले आसनसोल सीट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया था।
/anm-hindi/media/post_attachments/b86197a78419e7e7c5b2bb18ef7e7b02cb8cee1a754b42a46f6618acc38a5b8f.jpg)
पहले कांग्रेस में थे अहलूवालिया
एस.एस.अहलूवालिया का पूरा नाम सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया है। वह 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे। इससे पहले 2014 में अहलूवालिया दार्जीलिंग लोकसभा सीट से जीते थे। अहलूवालिया बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस में थे। वह कांग्रेस के टिकट पर दो बार लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं। इतना ही नहीं वह बिहार और झारखंड से राज्यसभा में जा चुके हैं। 72 साल के अहलूवालिया राजनीति में लंबी पारी खेल चुके हैं। वे पिछले 30 सालों से सांसद हैं। अहलूवालिया को उनके ज्ञान के लिए गूगल गुरू भी कहा जाता है। अहलूवालिया 1999 में बीजेपी से जुड़े थे। वे पिछले 25 सालों से बीजेपी के साथ है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चर्चा का विषय बनी आसनसोल सीट से अब उन्हें चुनावी रण में उतारा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/a6d21a7c0735afd9c2b22d3ea99b84e17ab5893e0f895852482350ecf1287e0e.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)