भाजपा नेता के घर हमला, तृणमूल पर आरोप, तृणमूल ने आरोप को नकारा

बापी प्रधान ने कहा बीते शुक्रवार कुछ तृणमूल नेता बिस्वजीत के नेतृत्व में कुछ तृणमूल के गुंडो ने मेरे घर पर हमला किया एंव जान से मारने की कोशिश की। उन्होंने ने कहा इसे पहले भी उनपर एंव घर मे हमला किया गया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
bjp leader

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: एक बार फिर चुनाव से पहले बाराबनी में राजनीति गहमा-गहमी तेज हो गई है। बीते शुक्रवार बाराबनी के गोरण्डी छाताडांगा इलाके में बीजेपी नेता बापी प्रधान के घर पर बीजेपी के बूथ कर्मियों के साथ बीजेपी राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, आसनसोल नगर पालिका के वार्ड नंबर 105 की बीजेपी पार्षद इंद्राणी अचार्जी के उपस्थिती में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक किया जा रहा था। बीजेपी नेताओ का आरोप है कि इस दौरान तृणमूल कांग्रेस कर्मियों ने घर मे ईंटें फेंकी एंव घर के सामने गाली-गलौज की। आरोप है कि करीब एक घण्टे तक भाजपा नेताओं को बापी प्रधान के घर में ही बंधक बना दिया गया था। मामला बढ़ने के बाद तनाव को नियंत्रण के लिए बाराबनी पुलिस मौके पर पहुँची एंव भीड़ को काबू में किया। वही घटना के बाद शनिवार विधायक अग्निमित्रा पाल, विधायक अजय पोद्दार, आसनसोल भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे और राज्य भाजपा नेता कृष्णंदु मुखर्जी सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता बाराबनी छाताडांगा स्थित बापी प्रधान के घर पहुंचे एंव उन्होंने बापी प्रधान को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है। बापी प्रधान ने कहा बीते शुक्रवार कुछ तृणमूल नेता बिस्वजीत के नेतृत्व में कुछ तृणमूल के गुंडो ने मेरे घर पर हमला किया एंव जान से मारने की कोशिश की। उन्होंने ने कहा इसे पहले भी उनपर एंव घर मे हमला किया गया है। वही सभी आरोप को नकारते हुए तृणमूल बिस्वजीत सिंह ने कहा कि भाजपा तृणमूल को बदनाम करने की साजिश कर रही है। बाराबनी में भाजपा संगठन का कोई अस्तित्व नही है। तृणमूल विकास में विश्वास रखती है। कोई अप्रिया घटना ना घाटे इसके लिए सुबह से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना बाद बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। जहाँ तृणमूल कांग्रेस ने मामले को झूठ करार दिया है वही भाजपा ने इसे पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार का डर बताया है।